About Us

The Fact Factory

Thefactfacory is the Social News platform covers various aspects of the on going situations around the world as politics, sports, literature and social media with the facts. The FactFactory will give news with the actual facts without any fake news in a world which is full of fake and negative .
गरमा गरम

The Fact Factory

दिल दिमाग सब खुश

UPSC

685 ने सिविल सेवा परीक्षा पास की, लड़कियों ने टॉप 3 में जगह बनाई

श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा रैंक हासिल किया है, जिसके परिणाम सोमवार को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट में घोषित हुए।

तीनों टॉप रैंकर के अलावा, ऐश्वर्य वर्मा ने चौथा स्थान हासिल किया है जबकि उत्कर्ष द्विवेदी पांचवें स्थान पर रहे हैं.

इस परीक्षा में 685 उम्मीदवार सफल रहे हैं. यूपीएससी ने सफल होने वाले उम्मीदवारों के बारे में अभी कोई और जानकारी नहीं दी है.

सिविल सेवा परीक्षा

आयोग ने कहा कि सफल उम्मीदवारों में से 244 सामान्य वर्ग से, 73 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से, 203 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 105 अनुसूचित जाति और 60 अनुसूचित जनजाति से हैं।

सिविल सेवा परीक्षा यूपीएससी द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के चयन के लिए प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के तीन चरणों में सालाना आयोजित की जाती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

“सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2021 में कामयाब होने वाले उम्मीदवारों को बधाई. इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो एक ऐसे महत्वपूर्ण समय में प्रशासनिक करियर में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं जब भारत विकास के पथ पर है, जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा,

“सिविल सेवा परीक्षा में जो लोग सफल नहीं हो पाए हैं, मैं उनकी निराशा पूरी तरह से समझता हूं लेकिन मैं ये भी जानता हूं कि वे प्रतिभाशाली युवा हैं, वे जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, भारत को उन पर गर्व होगा. उन्हें मेरी शुभकामनाएं.”

इस परीक्षा में असफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा

यूपीएससी की लिखित या मेन्स परीक्षा जनवरी 2022 में ली गई थी, और इंटरव्यू इस साल अप्रैल और मई में लिये किए गए थे।

80 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है जबकि एक उम्मीदवार का परिणाम रोक दिया गया है।

सिविल परीक्षा परीक्षा के नतीज़े आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर मार्क्स जारी कर दिए जाएंगे.

Back to top