आई पी एल 2022. मैच नम्बर 27. वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई। दिल्ली कैपिटल्स के सामने थी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। दिल्ली गेंदबाज़ी कर रही थी और 18 वाँ ओवर ले कर बांग्लादेशी पेसर मुस्तफ़िज़ूर रहमान आते हैं। जिस वक्त रहमान अपना ओवर ले कर आये आर सी बी का कुल स्कोर 132 पर 5 विकेट था ,ओवर ख़त्म हुआ और आर सी बी के स्कोरबोर्ड पर 160 रन लगे हुए थे। आगे बढ़ने से पहले उस ओवर की हर एक गेंद का हाल जान हैं:
- पहली गेंद- फुल लेंथ बॉल आउट साइड ऑफ और आउटसाइड एज के साथ थर्ड मैन पर चौका।
- दूसरी गेंद- रिवर्स स्वीप और शार्ट थर्ड मैन पर चौका।
- तीसरी गेंद- स्लोवर बॉल और एक्स्ट्रा कवर पर चौका।
- चौथी गेंद- आउटसाइड ऑफ डिलीवरी और स्ट्रेट स्क्रीन पर छः रन।
- पांचवी गेंद- आउटसाइड ऑफ डिलीवरी और छः रन।
- आख़िरी गेंद- यॉर्कर गेंद को लो फुल टॉस बना कर 4 रन।
मुस्तफ़िज़ूर के इस ओवर से कुल 28 रन आए थे और बल्लेबाज का नाम था ‘दिनेश कार्तिक’। इस ओवर की आख़िरी गेंद पर चौके के साथ ही कार्तिक ने अपना पचासा भी ठोका था। इस मैच में कार्तिक 66 रन बना कर नाबाद रहे थे और टीम को एक अच्छा टोटल बनाने में उनकी यह पारी बहुत मददगार साबित हुई थी।
आज इसी बल्लेबाज़ यानि कि दिनेश कार्तिक का जन्मदिन है।
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जन्म 1 जून 1985 को चेन्नई में हुआ। तमिलनाडु क्रिकेट टीम के कप्तान कार्तिक का डेब्यू टीम इंडिया में 2004 में हुआ। 300 से ज़्यादा टी 20 मैच खेल चुके कार्तिक ने इस साल आई पी एल में अपने खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की है।
साल 2006 के साउथ अफ्रीका बनाम भारत के टी 20 मैच में कार्तिक ने 28 गेंदों में 31 रन की पारी खेल कर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई ,और इस के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, यह किसी भी भारतीय को टी 20 में मिला पहला मैन ऑफ द मैच था।
साल 2007 में टी 20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के सामने भारतीय टीम थी, पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम को 150 का टारगेट दिया गया, टारगेट आसान लग रहा था मगर आर पी सिंह के पहले ओवर की
चौथी गेंद पर ग्रीम स्मिथ का कैच उठा, कैच आसान नहीं था मगर पांचवी स्लिप पर खड़े कार्तिक उछले और गेंद लपक ली ,कहना गलत नहीं होगा भारत ने मैच में अपनी पकड़ वहीं मजबूत कर ली। उस कैच को देख कर नासिर हुसैन ने कमेंट्री बॉक्स से कहा -” कार्तिक दो ध्रुवों पर रहते हैं वो आसान कैच छोड़ देंगे और मुश्किल कैच लपक लेंगे”.
ये कहना शायद उन के ज़हन में इज़लिये आया हो क्योंकि अपने डेब्यू पर ही कार्तिक ने माइकल वॉन का आसान सा कैच छोड़ दिया था पर ये नहीं भूलना चाहिए कि उसी मैच वॉन को स्टंप करने वाले भी कार्तिक रहे।
श्रीलंका क्रिकेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर 6-6 गेंदों के 2 वीडियो (19वां और 20वां ओवर) अपलोड किये हैं. ये दोनों वीडियो दुनिया में खेल की श्रेणी में सबसे ज़्यादा बार देखे जाने वाले वीडियो हैं. 19वें ओवर को 13 करोड़ और आख़िरी ओवर को 22 करोड़ से कहीं ज़्यादा बार देखा जा चुका है. कोलम्बो में खेली गयी वो पारी दिनेश कार्तिक की सबसे अच्छी परियों में शुमार है। बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 8 गेंदों ने 362.5 का स्ट्राइक रेट और 29 रन बना कर कार्तिक ने भारत को मैच जिता दिया।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कार्तिक ने 2007 में निकिता वंजारा से शादी कर ली साल 2012 में उनका तलाक हो गया, कार्तिक ने अपने शांत स्वभाव के साथ अपनी पत्नी को तलाक दिया। इस के बाद साल 2013 में कार्तिक ने स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से सगाई की और 2015 में इनकी शादी हो गई, अब कार्तिक के दो जुड़वा बच्चे भी हैं।
दिनेश कार्तिक के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट खेले हैं, इसमें उनके नाम 1025 रन हैं. जबकि 94 वनडे मैच में 1752 रन और 32 टी-20 मैच में कुल 399 रन दर्ज हैं। इस साल आई पी एल में उन्हें सुपर स्ट्राइकर का भी खिताब मिला है मगर इन सब से कहीं ऊपर यह बात है कि लंबे समय के बाद उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की है, और उन्हें एक शानदार फिनिशर के तौर पर देखा जा रहा है।
0