आम तौर पर ट्रैवेल पसन्द करने वाले लोग उस जगह का असल अनुभव करना चाहते हैं जो होटलों में उन्हें नहीं मिल पाता, एक ट्रेवल होम स्टे किसी यात्रा को बेहतर से अनुभव करने के साथ ही होटल की अपेक्षा कम ख़र्च में बेहतर सुविधाओं से युक्त होता है। शायद यही कारण है कि अब पर्यटक होटल के अलावा इन ट्रेवल होम स्टे में भी ज़्यादा रुचि लेने लगे हैं।
अगर आप कोई यात्रा प्लान कर रहे हैं और रुकने के लिए किसी ट्रेवल होम स्टे को चुन रहे हैं तो आज ज़ुबान हिंदी आपके लिए ट्रेवल होम स्टे की बुकिंग कैसे करें से लेकर उस से जुड़ी तमाम बातों को ले कर आया है । तो आइए जानते हैं कि आप एक ट्रेवल होम स्टे की बुकिंग कैसे करें? और साथ ही किन बातों का ध्यान रखें।
1. ट्रेवल होम स्टे की बुकिंग के लिए एक सही एजेंसी का चुनाव करें।
किसी ट्रेवल होम स्टे की बुकिंग करते वक़्त सबसे पहला काम यह है कि आप एक सही ,अच्छी और विश्वसनीय एजेंसी का चुनाव करें जिसके द्वारा आप ट्रेवल होम स्टे की बुकिंग कराने जा रहे हैं। आपको कोशिश यह करनी चाहिए कि आप ऐसी एजेंसियों का चुनाव करें जो एक लंबे वक्त से ट्रेवल होम स्टे की बुकिंग करा रहीं हों। ऐसा करने से विश्वसनीयता बढ़ जाती है। अगर आप किसी एजेंसी के द्वारा कोई ट्रेवल होम स्टे बुक करते हैं तो उस होम स्टे की रेटिंग चेक करना न भूलें जो कि लोगों के द्वारा ही दी गई होती है। आप लोगों द्वारा दिए गए रिव्यु भी देखें क्योंकि यह आपको किसी होम स्टे की सुविधाओं को समझने में मददगार साबित होगा।
आप कई वेबसाइट्स जैसे Airbnb.com और homestay.com पर जा कर होम स्टे की बुकिंग कर सकते हैं साथ ही आपको यहाँ पर उपभोक्ताओं द्वारा लिखे हुए रिव्यु भी पढ़ने को मिल जाएंगे। इन वेबसाइट्स के अतिरिक्त आप लोकल पर्यटन विभाग या जिस राज्य में यात्रा करने जा रहे हों उस राज्य के पर्यटन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी रजिस्टर्ड होम स्टे बुक करा सकते हैं। यदि आप किसी ट्रैवलर से सम्पर्क में हैं तो आप उनसे भी सलाह ले सकते हैं।
2. जिस ट्रेवल होम स्टे को बुक करें उसके बारे में सारी जानकारी लें।
यदि आप किसी ट्रेवल होम स्टे की बुकिंग करने जा रहे हैं तो आपको उस होम स्टे से सम्बंधित सारी जानकारी लेनी चाहिए। ऐसा करने से फायदा यह है कि आप बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करेंगे और अच्छे से अपनी यात्रा का अनुभव ले सकेंगें। कुछ बेहद ज़रूरी जानकारी जो आपको अपने होम स्टे की बुकिंग के पूर्व लेनी चाहिए वे ये हो सकती हैं।
● होस्ट एवं होस्ट के परिवार के बारे में जैसे कि वहां कौन कौन रहता है , यदि आप महिला हैं तो यह भी पूछें वहाँ महिलाएं रहती हैं या नहीं ? साथ ही क्या कोई जानवर जैसे कुत्ता या बिल्ली परिवार के साथ रहते हैं या नहीं यह भी पूछें।
● अपने होस्ट की उम्र भी पूछें।
● क्या आपके अलावा वहाँ कोई और भी स्टे करेगा?
● आपके होस्ट बातचीत के लिए किस भाषा का इस्तेमाल करते हैं?
● आप होस्ट की प्रॉपर्टी के बारे में भी पूछ सकते हैं।
● सुविधाओं के बारे में जानकारी लें जैसे कि क्या वहां गर्म पानी की व्यवस्था होगी? बेड की व्यवस्था कैसी है? आप कैसे कमरे में सोएंगे? सुरक्षा कैसी है? क्या होम स्टे में खाने की सुविधा होगी? वहाँ मोबाइल नेटवर्क कैसा रहता है? वाई फाई सुविधा, टी वी इत्यदि के बारे में भी पूछ लें।
3. होम स्टे बुक करते वक़्त इन बातों का रखें ध्यान
जब आप एक ट्रेवल होम स्टे बुक कर रहे हों तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जैसे कॉन्ट्रैक्ट को साइन करते वक़्त आप पहले उसे पूरा पढ़ लें। यदि आप एडवांस पेमेंट कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि एडवांस देते वक्त ही पूरा भुगतान नहीं करें। एक होम स्टे में आपको आपके होस्ट के मुताबिक रहना होगा तो अपनी प्राइवेसी को ले कर भी सजग रहें। एक ट्रेवल होम स्टे बुक करते वक़्त अपनी सुरक्षा, प्राइवेसी और सुविधाओं पर खास ध्यान दें।
4. ट्रेवल होम स्टे के क्या फायदे हैं?
किसी ट्रेवल होम स्टे में आप एक होटल के मुकाबले ज्यादा अच्छा अनुभव कर सकते हैं। आप होम स्टे में रहते हुए अपनी यात्रा का आनंद तो ले ही सकते हैं साथ ही आप अपने होस्ट के साथ उनसे जुड़ी संस्कृति, सभ्यता, भाषा बोली को क़रीब से समझ सकते हैं। आप होम स्टे में रहते हुए लोक व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं जो आपको होटल आदि में उतना अच्छा नहीं मिलता है। मगर यदि आप प्राइवेसी पसन्द और अकेले रहना पसंद करते हैं तो ट्रेवल होम स्टे शायद आप के लिए सही न हो।
आख़िर में जब आप एक ट्रेवल होम स्टे बुक करें तो ऊपर लिखी इन तमाम बातों को ध्यान में ज़रूर रखें ताकि आप अपनी यात्रा के वक़्त अपने होम स्टे में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न कर सकें और यात्रा का अच्छा अनुभव प्राप्त सकें और अपनी उस यात्रा को यादगार बना सकें।
0