ब्रम्हास्त्र :एक फेंटेसी-एडवेंचर
धर्मा प्रोडक्शन एक बार फिर फ़िल्मों के इस दौर में नया तरीक़ा, नई कहानी लेकर आ रहा है । 15 जून 2022 को ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर लांच हुआ है और इसे देखकर लग रहा है कि ब्रह्मास्त्र को हॉलीवुड फ़िल्म स्टाइल से बनाने की कोशिश हुई है । ब्रह्मास्त्र एक फेंटेसी- एडवेंचर फिल्म है ,जिसे देखकर ही लग रहा है कि मेहनत बड़े ही ज़ोरों शोरों से हुई है ।
ब्रह्मास्त्र की कास्टिंग :-
ब्रह्मास्त्र में आपको बहुत से दिग्गज कलाकार दिखाई देने वाले हैं ,जैसे:- अमिताभ बच्चन,रणबीर कपूर, आलिया भट्ट ,मोनी रॉय और साथ ही इस फ़िल्म में हमें साउथ के दिग्गज कलाकार नागार्जुन भी दिखने वाले हैं।इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने लिखा है और इसके प्रोड्यूसर हैं :करन जौहर,अपूर्वा मेहता,नमित मल्होत्रा,
रणबीर कपूर ,और अयान मुखर्जी जिनका यह डेब्यू प्रोडक्शन है।फिल्म में धर्मा प्रोडक्शन के साथ-साथ प्राइम फोकस
स्टार लाइट और स्टार स्टूडियो भी काम कर रहे हैं।
सिनेमेटोग्राफी का काम:-
इस फिल्म में सिनेमैटोग्राफी का इस्तेमाल बहुत ही ख़ूबसूरत तरीके से नज़र आ रहा है। सिनेमैटोग्राफी का काम संभाला वी मणिकंदन,पंकज कुमार,संदीप चैटर्जी,विकास नौलखा और पत्रिक ने संभाला है।
बजट:
इस फिल्म को इंडिया के इतिहास की सबसे बड़ी बजट फ़िल्म बताया जा रहा है। ब्रह्मास्त्र का बजट 300 करोड़ के आस -पास है ऐसा अनुमान लगाया गया है ।
रिलीज डेट
ब्रह्मास्त्र यूँ तो जुलाई 2014 में रिलीज होने वाली थी पर किसी कारणवश इसे अब 2022 में सितंबर 9 का दिन मिला है। इस फ़िल्म को बनाने में कुल 8 सालों के वक़्त लगा है।
किन किन जगहों पर शूटिंग हुई है :-
इस फिल्म की शूटिंग बुलगारीआ, न्यूयॉर्क, लंदन, एडिनबर्ग और वाराणसी जैसी कुछ बेहद ख़ूबसूरत जगहों पर हुई है।
धुन का काम:-
टाइटल केसरिया गाने को अरिजीत सिंह के द्वारा गाया गया है। वहीं धुन को प्रीतम दा के द्वारा कंपोज किया गया है, और गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य के द्वारा लिखे गए हैं।
इतिहास से जुड़ी कुछ बातें :-
हिंदू धर्म में ब्रह्मास्त्र नाम का बहुत बड़ा और गंभीर अर्थ होता है। ब्रह्मास्त्र मतलब होता है ब्रह्मा का अस्त्र, जिसे कोई हरा नहीं सकता। ब्रह्मास्त्र फिल्म तीन भागों में बनाई गई है ,इसके पहले भाग में भगवान शिव के रूप को दर्शाया जाएगा। ब्रह्मास्त्र फिल्म हिंदू परंपरा और पौराणिक कथाओं के आधार पर बनाई गई है। जिसमें बुराई पर अच्छाई की जीत ,प्यार और विश्वास को लोगों के अंदर जागरूक करने का प्रयास है। इस फिल्म को कल के युवाओं के नजरिए के हिसाब से दर्शाया जाएगा।
यूट्यूब पर ब्रह्मास्त्र के ऑफिशियल ट्रेलर पर 12 घंटे में 33 लाख व्यू हो चुके हैं वहीं इसके ट्रेलर को बहुत सराहना मिल रही है ।
अब देखना यह है, कि क्या हिंदी दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी या नहीं, क्योंकि इस बार यह फिल्म कुछ नया दर्शा रही है। अब लोगों को यह नया पसंद आता है या नहीं यह तो फ़िल्म के रिलीज के बाद ही पता लगेगा।
0