भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज पर बन रही बहुप्रतीक्षित बायोपिक ‘शाबास मिठू’ का ट्रेलर आज 20 जून 2022 को रिलीज़ हो गया है।
मिताली राज के किरदार में तापसी पन्नू का काम ट्रेलर में देखने पर शानदार नज़र आ रहा है। फ़िल्म के ट्रेलर में मिताली की 8 साल की उम्र से उन के लेजेंड बनने तक कि कहानी को दर्शाया जाएगा।
फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत मिताली का रोल अदा कर रहीं तापसी के स्टेडियम में जाने के साथ होती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि 8 साल की उम्र में कैसे मिताली को कोच मिलते हैं, उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, और कैसे वो कप्तान बनती हैं। फ़िल्म में मिताली के कोच का किरदार दिग्गज अभिनेता विजय राज निभा रहे हैं।
फ़िल्म को डायरेक्ट श्रीजीत मुखर्जी ने किया है और यह फ़िल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। तापसी ने ख़ुद भी यह ट्रेलर शेयर किया है और साथ ही लिखा है:
“आप नाम जानते हैं, अब तैयार हो मिताली के महान बनने के पीछे की कहानी को देखने के लिए. वो लड़की जिसने ‘द जेन्टलमेन्स गेम को पुनः परिभाषित कर दिया। उन्होंने “अपनी कहानी” ख़ुद बनाई और इसे आप तक लाने में मैं गर्व महसूस कर रही हूँ।”
तापसी
मालूम हो कि मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट का बहुत बड़ा चेहरा हैं, वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं और महिला क्रिकेट की महान खिलाड़ियों में शुमार हैं। पिछले ही दिनों मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की भी घोषणा की थी ऐसे में देखना ये है कि मिताली के चाहने वाले उनकी बायोपिक को कैसा रिस्पॉन्स देते हैं. मिताली राज के ऊपर द फैक्ट फैक्ट्री पर लिखा एक विस्तृत लेख आप यहाँ पढ़ सकते हैं:
0