Electricity Bill Gwalior: आम तौर पर घरों में इस्तेमाल की जाने वाली बिजली के बिल उस हिसाब से आते हैं जितनी बिजली इस्तेमाल की जाती है. मगर मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक परिवार का मामला इस से भी ज़्यादा ख़तरनाक हो गया है.
Electricity Bill Gwalior: ग्वालियर जिले के पॉश इलाके की शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले संजीव कनकने के घर इस बार जब बिजली का बिल आया तो उसे देखते ही उनकी पत्नी प्रियंका को सदमा लग गया और संजीव के पिता जी को अस्पताल ले जाने तक की नौबत आ गई.
दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रह रहे इस परिवार का बिजली बिल हज़ारों , लाखों और यहाँ तक कि करोड़ों में भी न हो कर अरबों में आ गया. जिस से बहु और ससुर दोनों की ही तबियत बिगड़ गयी.
संजीव कनकने के घर आया बिजली का बिल 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हज़ार रुपयों का था. संजीव की पत्नी प्रियंका ने जब यह देखा तो उनका बीपी बढ़ गया और उन्हें सदमा लग गया. वहीं संजीव के पिता एक हृदय रोगी हैं. बिजली बिल की रकम सुन कर उनका भी बीपी बढ़ गया और उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ गया.
पेशे से वकील संजीव जब अपने बिल की शिकायत ले कर बिजली विभाग गए तो उनका बिजली बिल संशोधित किया गया. बिल संशोधित होने पर रकम मात्र 1300 निकली. बिजली कम्पनी के महाप्रबंधक का कहना है कि यह इंसानी ग़लती के सिवाए और कुछ नहीं था. सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है.
वहीं संजीव इस बात पर बिजली विभाग की अनियमितताओं को दोष देते हुए कहते हैं कि बिजली विभाग ने अस्थाई कनेक्शन को स्थायी नहीं किया है और यही इसकी सबसे बड़ी दिक्कत है. बार बार लाइट कगते जाने पर भी इतने बड़े बिल उन्हें परेशान कर देते हैं.
0