Dan Bilzerian: हथियार और हसीनाओं के शौकीन डैन बिल्जेरियन ने रचाई शादी, उनके ये किस्से सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

Dan Bilzerian: कौन है डैन बिल्जेरियन?

Dan Bilzerian: प्रोफेशनल पोकर प्लेयर , सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, और एक्टर स्टंट मैन डैन बिल्जेरियन अपने जुए के शौक , हथियारों और लड़कियों से घिरे रहने के लिए जाने जाते रहे हैं.

उन के ऐसे ही अतरंगी और महंगे शौक की वजह से उन्हें अक्सर इंस्टाग्राम का किंग भी कहा जाता रहा है. लड़कियों के शौकीन डैन ने 25 जुलाई को शादी कर ली. आइये जानते हैं डैन बिल्ज़रियन के बारे में.

डैन बिल्जेरियन का जन्म साल 1980 में 7 दिसम्बर को अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के टैम्पा में हुआ था. अपनी अय्याशी के अलावा डैन अपनी फैन फॉलोइंग के लिए भी ख़ास तौर पर चर्चित रहे हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3 करोड़ 33 लाख फॉलोवर हैं. डैन के पिता का नाम पॉल बिल्जेरियन है. पॉल ख़ुद एक बिजनेसमैन हैं और उन्हें टेकओवर विशेषज्ञ के तौर पर जाना जाता रहा है. पिता पॉल वॉल स्ट्रीट पर शुरुआत में कॉर्पोरेट रेडर का काम किया करते थे. पॉल ने ही अपने दोनों बेटों के लिए ट्रस्ट फण्ड शुरू किया था.

साल 2000 में डैन ने नेवी सील के ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रवेश किया. उन्हें शूटिंग रेंज पर सुरक्षा उल्लंघन के कथित अपराध की वजह से इस स्नातक कार्यक्रम से बेदखल कर दिया गया. नेवी से निकले जाने पर डैन ने फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी से बिज़नेस और क्रिमिनोलॉजि में अपना स्नातक पूरा कर लिया.

Dan Bilzerian: पोकर

नेवी के प्रशिक्षण कार्यक्रम से निकाले जाने के बाद डैन ने पोकर खेलना शुरू कर दिया. पहली बार डैन ने जब पोकर खेला तो अपने सारे रुपये हार गया. इस हार ने डैन पर गहरा असर किया. उसने अब जीतने की कसम खा ली. उस ने अपनी बंदूकें बेच दीं. उन से पोकर खेला. 10,000 डॉलर जीते और लास वेगास में रहने लगा.

लास वेगास में डैन ने बड़े पैमाने पर पोकर खेलना शुरू किया. कहते हैं कि 10000 डॉलर्स से पोकर खेलते हुए डैन ने 1 लाख 87 हज़ार डॉलर बना लिए. ये रकम एक ही रात में बनाई हुई रकम थी.

साल 2009 में डैन ने वर्ल्ड पोकर सिरीज़ भी खेली. 180 वाँ स्थान पाया.

https://twitter.com/DanBilzerian/status/1551643365216702465?t=Ls9loLpvfIAYY3aSdefb4w&s=19

इंस्टाग्राम , लड़कियां, ड्रग्स और हथियार

डैन का रिश्ता बहुत से विवादों से रहा. हालांकि डैन इन तमाम विवादों के बावजूद भी इंस्टाग्राम किंग कहे जाते हैं. अपने शौक मसलन लड़कियों से घिरे रहना, महंगे जानवर पालना और हथियारों से प्यार की वजह से भी डैन हमेशा सुर्खियों में रहे. डैन को नशे की लत है इसका खुलासा भी उनकी तस्वीरों से हुआ. 30 की उम्र से पहले ही बहुत से ड्रग्स डैन ने लिए. 150 मिलियन डॉलर का मालिक डैन दो से तीन बार हर्ट अटैक आये. ये भी नशे की वजह से था.

अब हालांकि लड़कियों के शौकीन डैन ने शादी कर ली है. अब देखना ये है कि उनका यह शौक बरक़रार रहेगा या वो अपनी पत्नी के प्रति वफ़ादार होने वाले हैं.

danbilzerian with weapon

Leave a Reply