Kareena Kapoor: करीना ने कहा ‘सैफ पहले ही बहुत बच्चे कर चुके हैं’, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूँ

Kareena Kapoor

Kareena Kapoor: सोशल मीडिया पर आज करीना ने सैफ अली ख़ान के साथ एक तस्वीर क्या पोस्ट की लोगों ने करीना की प्रेग्नेंसी के क़यास लगाने शुरू कर दिए.

क़यास तक बात रुक भी जाती तो ठीक था. मगर इस देश मे सोशल मीडिया पर बैठे हुए हज़ारों चमन हैं. प्रेग्नेंट कोई भी हो पेट में दर्द इनके ही उठता है. यही इस ख़बर के साथ भी हुआ.

करीना की तस्वीर देख कर लग रहा था कि करीना प्रेग्नेंट हैं. उसके बाद छुपे हुए कीड़े बिलबिला उठे और अपनी ओछी मानसिकता का नग्न प्रदर्शन तुरन्त ही ट्विटर और फेसबुक पर शुरू कर दिया. कुछ ट्वीट्स आप नीचे देख सकते हैं.

https://twitter.com/A_BrahminGirlll/status/1549379229225140225?t=qDDpowGx-Bd-3rkISbgdmA&s=19

ख़ैर यह ख़बर सिवाए अफ़वाह के और कुछ नहीं थी.

Kareena Kapoor pregnant
Kareena Kapoor when she was pregnant

Kareena Kapoor: करीना ने अभी कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्टि स्वयं कर दी. उन्होंने लिखा:

” ये पास्ता और वाइन है दोस्तों शांत हो जाइए.मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं…उफ़्फ़. सैफ़ कह रहे हैं कि उन्होंने देश की जनसंख्या में पहले ही काफ़ी योगदान दे दिया है, मज़े करें”.

कुल मिलाकर इन ट्विटर वीरों ने अपनी भद्द पिटवा ली है. करीना की प्रेग्नेंसी की यह ख़बर सिवाय अफ़वाह के और कुछ नहीं है.

Leave a Reply