Sushmita and Lalit Modi: आईपीएल के मास्टरमाइंड ललित मोदी एवं सुष्मिता सेन कर रहे हैं एक दूसरे को डेट, शेयर की तस्वीरें

Sushmita Sen and Lalit Modi

Sushmita and Lalit Modi: बिज़नेस मैन और आई पी एल विवादों में रहे ललित मोदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह कोई विवाद नहीं बल्कि उनके रिश्ते की ख़बर है. रिश्ता भी यूँ ही किसी के साथ नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ.

Sushmita and Lalit Modi: ललित मोदी आई पी एल के पूर्व कमिश्नर रह चुके हैं और फिलहाल भ्रष्टाचार के आरोप में भगोड़े ही हैं. हाल में जब ललित मोदी ने अपने वेकेशन पर सुष्मिता सेन के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की तो लोगों ने उन की शादी की अटकलें लगानी शुरू कर दीं. जल्द ही ये अटकलें अफवाह में तब्दील हो गईं. अभी कुछ देर पहले ललित मोदी ने ख़ुद ही यह बात तस्वीरें शेयर करते हुए खंडित की हैं और कहा है ” अभी शादी नहीं हुई , सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, जल्द ही ये भी होगा.”

ललित मोदी के इस ट्वीट ने ट्विटर पर हल्ला काट दिया है. बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ उनके अफेयर की ख़बर अब ऑफिशियल ही चुकी है. यह कन्फर्म हो चुका है कि वे दोनों रिश्ते में हैं.

Sushmita and Lalit Modi: ललित मोदी का विवादों से नाता

ललित मोदी आई पी एल के पूर्व कमिश्नर रह चुके हैं. जिन पर 125 करोड़ रुपये के कमीशन लेने के आरोप भी लगे हुए हैं. 2010 में मोदी को बीसीसीआई ने गबन के आरोप में निलंबित कर दिया जिसके बाद उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया. लेकिन लंदन भाग कर. 2011 में हाई कोर्ट ने उनकी अपील ख़ारिज कर दी. साल 2013 में मोदी पर बीसीसीआइ ने आजीवन बैन लगा दिया. भ्र्ष्टाचार के आरोपी ललित अब भी भगोड़े करार दिए गए हैं.

Sushmita Sen and Lalit Modi

सुष्मिता सेन पहले भी रही हैं अफेयर्स में

सुष्मिता सेन का नाम पहले भी कई लोगों के साथ जुड़ता रहा है. हाल ही में अपने से 15 साल छोटे रोहमन शॉल के साथ उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं. इस के पहले भी सुष्मिता सेन का नाम बिजनेसमैन संजय नारंग, रणदीप हुड्डा, विक्रम भट्ट, इम्तियाज़ खत्री, मुदस्सर अजीम , पाकिस्तान के पूर्व पेसर वसीम अकरम और रितिक भसीन के साथ भी जोड़ा जा चुका है.

Leave a Reply